एचटी लाइन की चपेट में आने से खेत में पानी लगा रहे किसान की मौत
हमीरपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ में सोमवार को खेत में पानी लगा रहा किसान अपने निजी नलकूप की टूटकर गिरी एचटी लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से बुरी तरह से झुलसे किसान को आसपास मौजूद लोग पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक
एचटी लाइन की चपेट में आने से खेत में पानी लगा रहे किसान की मौत


हमीरपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ में सोमवार को खेत में पानी लगा रहा किसान अपने निजी नलकूप की टूटकर गिरी एचटी लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से बुरी तरह से झुलसे किसान को आसपास मौजूद लोग पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से किसान के परिवार में कोहराम मच गया।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ निवासी 55 वर्षीय किसान विष्णु कुमार निषाद सोमवार को अपने घर के पीछे खेतों में पानी लगा रहा था। अन्य किसान भी अपने-अपने खेतों में काम पर लगे हुए थे। तभी अचानक विष्णु के निजी नलकूप को गई एचटी लाइन का तार टूटकर खेतों में जा गिरा। तार किसान के काफी नजदीक गिरा था। इससे करंट फैल गया और उसकी चपेट में आने से विष्णु बुरी तरह से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो तत्काल नलकूप की लाइन को बंद करवाया गया और विष्णु को उठाकर उपचार के लिए पीएचसी सुमेरपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने चेकअप के पश्चात विष्णु को मृत घोषित कर दिया। मृतक किसान के पास 40 बीघा खेती थी। उसी के खेत में नलकूप लगा था। वह अपने पीछे पत्नी प्रभा देवी. दो पुत्र सुधीर, कुलदीप व एक पुत्री सुधा को बिलखता छोड़ गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा