Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बंगाल-झारखंड के बॉर्डर पर पकड़ा गया एक टेंपो बियर
रामगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव के दौरान शराब और पैसे का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। इसी मंसा से शराब के तस्कर भी पुलिस को चकमा देकर बाजार में नकली शराब बेचने का जुगाड़ लगाते हैं। रामगढ़ पुलिस ने ऐसे तस्करों के मंसूबे को विफल कर दिया है। झारखंड और बंगाल के बॉर्डर पर बनाए गए चेक-नाके पर एक टेंपो बियर पुलिस ने जप्त किया है। इसके अलावा गोला थाना क्षेत्र में परचून की दुकान की आड़ में नकली शराब बेचने वाले एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी सोमवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों छापेमारी में लगभग 8 लाख रुपए के शराब को जप्त किया गया है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें रजरप्पा थाना क्षेत्र के जवाहर रोड चितरपुर निवासी ओम पोद्दार और गोला थाना क्षेत्र निवासी शिवा बेदिया शामिल हैं।
बरलंगा चेकपोस्ट पर बंगाल से लाया जा रहा था बियर
एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे के कारोबारी बंगाल राज्य से अवैध शराब का परिवहन कर रामगढ़ जिला में प्रवेश करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह और उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर कांग्रेस कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान डाकागढ़ा स्थित अंतरराज्यीय चेकनाका पर एक टेंपो जेएच 24 ई 0652 को पुलिस ने पकड़ा। उसे टेंपो पर 96 पीस हाइबर्ड 5000 कंपनी का कैन बियर था। गिरफ्तार टेंपो चालक ओम पोद्दार, जवाहर रोड, चितरपुर का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि बंगाल में शराब पर एक्साइज ड्यूटी काम है। इसी वजह से वहां से अवैध रूप से शराब रामगढ़ में लाया जा रहा था। जिसका प्रयोग चुनाव के दौरान हो सकता था।
परचून की दुकान में बिक रही थी नकली शराब की बोतल
एसपी अजय कुमार ने बताया कि गोला थाना क्षेत्र में घाघरा टोला तोपासारा में परचून की दुकान में नकली शराब बेची जा रही थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब वहां छापेमारी की तो नकली शराब विक्रेता शिवा बेदिया को गिरफ्तार किया गया। वह अपने घर में ही भारी मात्रा में नकली शराब रखकर उसकी बिक्री करता था। जांच के दौरान यह पाया गया कि शिवा बेदिया घर के आगे परचून की दुकान चलाता था और उसके पीछे नकली शराब का गोदाम बनाकर रखा था। तलाशी के दौरान उसके घर से नकली शराब की 536 बोतल बरामद की गई । जिसमें रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व बी-7, मैकडॉवेल नंबर 1 लग्जरी शराब शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश