Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। गांव पेगां में गत छह अक्टूबर को प्लाट में सोने गए युवक की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। परिजन व ग्रामीण एसपी सुमित कुमार से मिले। एसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच सीआईए 2 करेगी और मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि पेगां निवासी 20 वर्षीय बंटी छह अक्तूबर की सायं खाना खाकर सोने के लिए अपने प्लाट में गया था। सुबह बंटी की बाइक प्लाट के सामने खड़ी मिली। इसके बाद उसके अपहरण होने की सूचना मिली थी। बाद में पता लगा कि बंटी को संदीप उर्फ शिंडा वासी पेगां के घर के अंदर ले जाकर उससे मारपीट की गई। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। बाद में चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया थाए लेकिन परिजन हिसार के निजी अस्पताल में लेकर गए थे।
पुलिस ने बंटी की मां के बयान पर मनजीत, जगबीर, गुरमेल, सुमित, विनय, संदीप की पत्नी, महाबीर की पत्नी, दर्शन की पत्नी, गुरमेल की पत्नी, जगबीर की पत्नी, वजीर और वजीर की पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। गांव पेगां निवासी मृतक की मां सुदेश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में शामिल शिलेंद्र उर्फ सुरेंद्र, अमित उर्फ मीतू के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। जबकि यह दोनों का घटना में पूरा योगदान है।
इसके अलावा अन्य आरोपी भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही है कि उन्हें तो जेल में जाना ही है। इसलिए उनके पूरे परिवार को जान से मारकर ही जेल में जाएंगे। उसे तथा उसके पूरे परिवार को जान तथा माल का खतरा बना हुआ है। आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक केवल तीन आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है जबकि अन्य उन्हें धमकी दे रहे हैं। मृतक की मां का कहना था कि उसके बेटे बंटी का मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पेन कार्ड और डेबिट कार्ड तथा अन्य कागजात भी आरोपितों के कब्जे में है। उनकी मांग है इस मामले के सभी आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके परिवार के जानमाल की सुरक्षा की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा