Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मजबूत राष्ट्र
का निर्माण करने के लिए शिक्षा जरुरी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों
को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों
को किसी प्रकार की परेशानी न आए। प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने सोमवार को गांव खेवड़ा
स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में नए कमरों का शिलान्यास किया।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण
मिलेगा तो बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा। प्रदेश सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं
है। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र
में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों को शिक्षा को
लेकर अगर स्कूल में किसी प्रकार की आवश्यकता है तो वे तुरंत उनसे संपर्क करें। शिक्षा
के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।
इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष जसपाल आंतिल, खंड शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र,
विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार, विनोद दहिया, जेई आशीष, मंडल अध्यक्ष अशोक
कौशिक जाखौली, आनंद आंतिल, गुलाब सिंह, वीरसेन, अशोक अहलावत, प्रलाहद, वीरेंद्र दहिया,
सोमवीर, सरवर, वीरेंद्र ढाका, राजेश, बबीता, सविताआदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना