Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम चंपारण(बगहा), 21अक्टूबर(हि.स.)। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के जंगल कैंप परिसर में सोमवार की सुबह वीटीआर प्रमंड़ल दो के डीएफओ पीयूष वनर्वाल, प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर एवं वाल्मीकि नगर के रेंजर राज कुमार पासवान ने पर्यटकों के लिए हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी का शुरूआत किया।
पर्यटन सत्र के पहले ही दिन जंगल सफारी करने को लेकर पर्यटकों का ताता लगा रहा।डीएफओ ने बताया कि पर्यटकों को जंगल सफारी भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए उपस्थित वनकर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को टूरिस्ट सेंटरो जंगल सफारी रूठ जैसे सभी प्रकार की तैयारी का निरीक्षण किया गया।
डीएफओ ने आगे बताया कि पर्यटन सत्र के पहले ही दिन के लिए बोकारो स्टील सीटी (झारखंड)से प्रमोद तिवारी,मोतिहारी से विशाल राज,ऊतर-प्रदेश के कुशीनगर से व्यास कुमार मदेशिया ,बनारस से नयाज अहमद,भागलपुर से नितेश कश्यप, बगहा से असायुध्दिन आलम आदि दर्जनों पर्यटकों में काफी उत्साह देखी गई। पर्यटकों ने बताया कि जंगल सफारी के दौरान सत्र के पहले ही दिन जंगली मुर्गा, जंगली सूअर,मोर,हिरण, सांप जैसे शाकाहारी व मांसाहारी जानवरों के साथ प्रकृति की सुंदरता को देखकर मन काफी गदगद हुआ।जानकारी हो कि वर्षा एवं मानसून सीजन को लेकर जंगल सफारी का सुविधा पर्यटकों के लिए 29 जून से बंद कर दिया गया था।
वर्षा और मानसून सीजन सही होने के बाद लगभग 4 माह के बाद 21 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए जंगल सफारी आदि का सुविधा बहाल शुरू कर दी गई है।समाचार लिखे जाने तक तीन घंटा के अंदर 6 जंगल सफारी जंगल भ्रमण के लिए रवाना किया गया था।इस अवसर पर वनपाल आशीष कुमार,वनरक्षी अर्चीता कुमारी,मैनेजर अभय कुमार,इडीसी अध्यक्ष राजेश कुमार काजी आदि के आलावा कई नेचर गाइड व कई वनकर्मी के साथ कई पर्यटक उपस्थित रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी