Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा/कुसमुंडा, 21 अक्टूबर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में भूविस्थापितों ने आज साेमवार काे एसईसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अपने लंबित रोजगार प्रकरणों के निराकरण की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एसईसीएल के अधिकारी उनके अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रहे हैं और केवल कोयला उत्पादन को बढ़ावा देने में रुचि रखते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और कोल परिवहन को बंद कर देंगे। उन्होंने मांग की कि वन टाइम सेटलमेंट के तहत रोजगार के पुराने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए और जिनकी जमीन अधिग्रहण की गई है, उन्हें बिना शर्त रोजगार प्रदान किया जाए।
बिलासपुर मुख्यालय में वार्ता के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे लंबित रोजगार प्रकरणों का निराकरण करेंगे। इसके बाद हड़ताल समाप्त हुई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भूविस्थापित शामिल थे, जिनमें रेशम यादव, दामोदर, सुमेंद्र सिंह ठकराल और अन्य नेता शामिल थे।
इस प्रदर्शन के पीछे किसान सभा और भू विस्थापित संगठनों की एकजुटता थी, जो एसईसीएल के खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि एसईसीएल को अपने वादों को पूरा करना होगा और भूविस्थापितों के अधिकारों का सम्मान करना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी