Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व सैनिक संगठन बहादुरगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को विधायक राजेश जून से मिलकर बहादुरगढ़ में पूर्व सैनिकों की सार्वजनिक सेवाओं में सुधार करने की मांग की। सीएसडी कैंटीन व ईसीएचएस डिस्पेंसरी के लिए एक ही परिसर में नए भवन बनवाने की मांग की गई। जून ने पूर्व सैनिकों को इन मांगों को पूरी करवाने का आश्वासन दिया।
पूर्व सैनिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल प्रधान श्रीनिवास छिकारा के नेतृत्व में विधायक राजेश जून से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि बहादुरगढ़ में 6000 से अधिक पूर्व सैनिक परिवार रहते हैं। इन परिवारों को काफी समय से सीएसडी कैंटीन व ईसीएचएस क्लीनिक के छोटे भवनों और इन सेवा केंद्रों के पास वाहन पार्किंग की सुविधा न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये दोनों सेवा केंद्र किराए के भवनों में चल रहे हैं और दोनों एक दूसरे से काफी दूरी पर स्थित हैं, जिससे पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को कठिनाई होती है।
वाहन पार्किंग के लिए भी यहां कोई व्यवस्था नहीं है जिससे यहां आने वाले पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को परेशानी का अधिक सामना करना पड़ता है। वाहन सड़कों के बीच तक खड़े करने पड़ते हैं। हादसा होने की आशंका रहती है। इसलिए पुराने कोर्ट परिसर के निकट उपलब्ध सेना की जमीन में सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस क्लीनिक के सुविधा युक्त नए भवन बनाए जाने चाहिए। ये सेवा केंद्र एक ही परिसर में रहेंगे तो पूर्व सैनिक परिवारों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। विधायक राजेश जून ने पूर्व सैनिकों के हाथों पूर्व सैनिक संगठन की टोपी पहनी और पूर्व सैनिकों का अभिनंदन करते हुए बताया कि वह भी सेना में थे और पूर्व सैनिक होने के नाते पूर्व सैनिकों का हृदय से सम्मान करते हैं।
संगठन के उपाध्यक्ष महेंद्र सांखोल, संयोजक धर्मवीर कादयान, सचिव रणधीर तूर, कप्तान अनिल व सीताराम, सूबेदार श्रीभगवान व रामकुमार, सूबेदार मेजर राम दिया, हवलदार तारीफ सिंह, नायक सुरेंद्र, नेवल धनराज तहलान व विजेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज