दिल्ली महिला आयोग के सभी संविदा कर्मचारी तत्काल प्रभाव से हटाए गए
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के अंतर्गत राज्य महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। डीसीडब्ल्यू के सहायक सचिव गौतम मजूमदार ने आयोग में काम कर रहे सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव
DCW all contractual employees removed


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली सरकार के अंतर्गत राज्य महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

डीसीडब्ल्यू के सहायक सचिव गौतम मजूमदार ने आयोग में काम कर रहे सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि डब्ल्यूसीडी मंत्रालय के अप्रैल 2024 के आदेश को दिल्ली एलजी की मंजूरी के बाद अनुपालन में आज यह आदेश पारित किया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आयोग का कोई अध्यक्ष नहीं है। पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल वर्तमान में सांसद हैं। वे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास में हुई बदसलूकी के बाद पार्टी के निशाने पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा