Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से आज सोमवार को जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कार्यकर्ता पंत पार्क में एकत्रित हुए। इसके बाद कार्यकर्ताओं की ओर से कमिश्नरी घेराव कर कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत को ज्ञापन सौपा, और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जनाक्रोश रैली की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की।
वक्ताओं ने कहा कि निकाय चुनाव कराने की सरकार की मंशा नहीं है। भाजपा को डर सता रहा है कि वह चुनाव हार जाएंगे। कांग्रेसियों ने राज्य के विभिन्न विभागों में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के साथ ही राज्य के निवासियों को जल, जंगल, जमीन पर हक दिए जाने की मांग की।
उन्हाेंने कहा कि कृषि सुधार और नए उद्योग परियोजनाओं की पहाड़ में स्थापना न होने के कारण लोगों को शहरों की ओर जाना पड़ रहा है। आपदा से प्रभावित मोटर मार्गों एवं सिंचाई नहरों का पुनर्निर्माण होना चाहिए। भाजपा सरकार की वर्ष 2022 में किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा कोरी साबित हुई है। आज किसान महंगे बीज, दवा, लागत के कारण खेती करना छोड़ रहे हैं। राज्य के किसानों को एमएसपी शीघ्र दी जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता