Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारायणपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सशक्त नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना को साकार रूप देने हेतु लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव ’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। वही दूसरी ओर क्षेत्र में समय-समय पर सामुदायिक पुलिसिंग की अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजन होने से सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित हाेने से ग्रामीणों और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ा है।
इसी कड़ी में आज साेमवार को ग्राम ईरकभट्ठी में बीएसएफ 135वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें ग्राम ईरकभट्ठी, कानागांव एवं आस-पास के लगभग 150 लोग तथा रामकृष्ण मिसन ईरकभट्ठी व प्राथमिक एवं माध्यमिक शाना कानागांव के स्कूली छात्र/छात्राएं उपस्थित थे, जिनका डॉ. शिशुपाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया। कार्यक्रम में बीएसएफ 135वीं वाहिनी एवं पुलिस के द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी सामग्री जैसे बर्तन, दरी, मच्छरदानी, सायकल व कृषि कार्य हेतु बेलचा, गैती व कीटनाशक दवाई वितरण किया गयाा। साथ ही स्कूली बच्चों को जूता, बैंग, कापी पेन एवं खेल सामग्री वितरण किया गया।
ईरकभट्ठी में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणी में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल देखा गया। जिससे क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार एवं नक्सल उन्मुलन अभियान में तेजी आयेगी। आगामी समय में ईरकभट्ठी में मोबाईल टॉवर लगने से क्षेत्र के लोगों को दूरसंचार व्यवस्था एवं इंटरनेट का लाभ मिलेगा जिसके माध्यम से लोग शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होंगे तथा देश-विदेश के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उक्त आयोजित ‘‘सिविक एक्शन’’ कार्यक्रम में बीएसएफ 135वीं वाहिनी से उप निरीक्षक ललित सुथार, कैम्प ईरकभट्ठी प्रभारी सउनि मन्नू सोरी, डॉ. शिशुपाल सहित बीएसएफ 135वीं वाहिनी एवं जिला पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे