Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की निर्वाचन सदन में स्वीप समिति की बैठक
रांची, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप के कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के सभी साधनों यथा पोस्टर, बैनर, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, प्रचार वाहन आदि का इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य करें। वह सोमवार को निर्वाचन सदन में स्वीप समिति के सभी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कुमार ने कहा कि स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा मतदान के कार्य में लगने वाले वॉलिंटियर को चयनित कर मुख्यालय द्वारा उनकी ट्रेनिंग के लिए तैयार सामग्री से उनकी ट्रेनिंग भी पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर के रूप में काम करने वाले स्कूली बच्चों को ससमय सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराते हुए इसका प्रचार भी करें, जिससे आम लोगों के बीच मतदान केंद्र के प्रति कोई भ्रांति न उत्पन्न हो।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, कल्याण विभाग के सचिव कृपानंद झा, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेष सचिव अभय नन्दन अंबष्ट, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजीव लोचन बक्शी सहित निदेशक कला एवं संस्कृति, पीआईबी, प्रेस क्लब, दूरदर्शन, आकाशवाणी, नेहरू कला केंद्र के प्रतिनिधि एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय के स्वीप से जुड़े वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना