Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ज़ेवान में पुलिस शहीद स्मारक पर एक समारोह के दौरान पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों जावेद अहमद राणा और जावीद अहमद डार के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सलाहकार, नासिर असलम वानी के साथ मुख्यमंत्री ने बहादुर पुलिसकर्मियों के बलिदान का सम्मान करने के लिए पुष्पांजलि अर्पित करने में सभा का नेतृत्व किया।
विधान सभा के हाल ही में निर्वाचित सदस्यों में से फारूक अहमद शाह, शेख अहसान, मुश्ताक गुरु और रफीक अहमद नाइक ने भी श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया और शहीदों के साहस और समर्पण की मान्यता में स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव अटल डुल्लू, पुलिस महानिदेशक जम्मू-कश्मीर नलिन प्रभात, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल शक्ति शालीन काबरा और प्रमुख सचिव गृह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि समारोह के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कार्यक्रम के तहत लगाए गए रक्तदान शिविर का दौरा किया। उन्होंने समुदाय के कल्याण में योगदान देने के लिए रक्तदान करने वाले व्यक्तियों की निस्वार्थ भावना की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा