Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बागेश्वर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांडा तहसील क्षेत्र के सिमगड़ी डाकखाने में हुए गबन के मामले में दोषी पाए गए पोस्टमास्टर-ग्रामीण डाक सेवक सुरेंद्र पंचपाल को डाक अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। सोमवार को डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल कमेड़ीदेवी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
डाक अधीधक ने कहा कि मंगलवार को जांच के लिए गठित छह सदस्यीय टीम कमेड़ीदेवी डाकखाने में ग्रामीणों के खातों की जांच शुरू करेगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डाक अधीक्षक बिनवाल ने ग्रामीणों को पाई-पाई का हिसाब करने का भरोसा दिलाया है। इधर, ग्रामीणों ने डाक अधीक्षक को जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमल किशोर कांडपाल