Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 21 अक्टूबर (हि.स.)। आयुष निदेशक डा. मोहन सिंह के दिशा निर्देश अनुसार व जिला आयुष अधिकारी कठुआ डा. राकेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी 29 अक्तूबर 2024 को धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष्य पर मनाए जा रहे 9वें आयुर्वेद दिवस के संदर्भ में “स्कूल में स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद“ के अन्तर्गत ऋग्वेद कान्वेन्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में आयुष चिकित्सकों की टीम द्वारा जागरूकता व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में आयुष विभाग की तरफ से डा. साक्षी शर्मा, डा. गौरी, डा. नरेंद्र कौर व पैरामैडीकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर का आयोजन पूर्व सरपंच राजा राम सिंह व स्कूल प्रशासन के सहयोग से किया गया। आयुर्वेद शिविर का आयोजन मुख्य रूप से जन भागीदारी, जन संदेश, जन आंदोलन के अन्तर्गत स्कूल के विद्यार्थियों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करना व आयुर्वेद अपनाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना था। डा. साक्षी ने उपस्थित स्टाफ़ व विद्यार्थियों को आयुर्वेद में वर्णित ऋतु के अनुसार आहार व विहार का पालन करने के लिए जागरूक किया। डा. गौरी व डा. नरेंद्र ने दिनचर्या व आयुर्वेद में बताई हुई औषधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई व उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयां दी गयीं। जागरूकता शिविर में क़रीब 862 बच्चे व स्टाफ़ उपस्थित रहे। आयुष विभाग की टीम ने सरपंच व स्कूल प्रधानाचार्य रछपाल सिंह का शिविर के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया