भारी मात्रा में अवैध शराब ज़ब्त
चतरा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उपायुक्त चतरा रमेश घोलप एवं अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया के निर्देश पर सोमवार को अंचलाधिकारी टंडवा के नेतृत्व में उत्पाद विभाग एवं टंडवा थाना की संयुक्त टीम के द्वारा टंडवा थाना अंतर्गत विभिन्न
कार्रवाई करती पुलिस


ज़ब्त शराब


चतरा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उपायुक्त चतरा रमेश घोलप एवं अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया के निर्देश पर सोमवार को अंचलाधिकारी टंडवा के नेतृत्व में उत्पाद विभाग एवं टंडवा थाना की संयुक्त टीम के द्वारा टंडवा थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया।

छापामारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध महुआ चुलाई शराब, बीयर एवं विदेशी शराब जब्त और विनष्ट किया गया। छापामारी में 03 व्यक्तियों को अवैध शराब रखने एवं अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया। विदेशी शराब 27 लीटर, बीयर 63 लीटर, अवैध महुआ चुलाई शराब 616 लीटर जब्त करने के बाद विनष्ट किया गया। गिरफ्तार आरोपिताें के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। अधीक्षक उत्पाद विभाग चतरा के द्वारा जानकारी दी गई कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व से ही जिले में अभियान चलाकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध इसी प्रकार सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी