Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 21 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा स्थगित हो गया है। बुधवार को शाह का कोलकाता आने का कार्यक्रम था और गुरुवार को वह राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने वाले थे।भाजपा सूत्रों के अनुसार अपरिहार्य कारणों से अमित शाह के दौरे को स्थगित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवात में बदलने की संभावना है, जो गुरुवार रात या शुक्रवार सुबह तक बंगाल के तटों से टकरा सकता है। इस दौरान बंगाल के कई जिलों में खराब मौसम की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को भी दौरा स्थगित करने का कारण बताया जा रहा है।
बतादें कि अमित शाह का गुरुवार को नदिया जिले के कल्याणी और हुगली जिले के आरामबाग में दो सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने का कार्यक्रम था। कल्याणी में उन्हें बीएसएफ के एक कार्यक्रम और आरामबाग में सहकारिता मंत्रालय के एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी।साथ ही बंगाल में सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत गुरुवार को अमित शाह करने वाले थे। लेकिन बदलते हालात को देखते हुए केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर