Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 21 अक्टूबर (हि.स.)।हरिद्वार में पुलिस के दावों के बावजूद मांसाहार और शराबखोरी हो रही है। खेदजनक ये भी है कि ये सब उस हरकी पैड़ी के आसपास ही हो रहा है जिसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए कभी आठ किलोमीटर क्षेत्र को मांस-मदिरा निषिद्ध घोषित किया गया था। सोमवार को लोगों ने चमगादड़ टापू पार्किंग के गेट नंबर दो पर बने एक ढाबे पर छापा मारा तो वहां कुछ लोग पैग लगाते व मटन-चिकन खाते मिले। इसके बाद लोगों ने रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस को सूचना दी।
सप्ताह भर में ऐसी चार घटनाएं सामने आई हैं जिसमें लोग निषिद्ध क्षेत्र में मांस पकाते, खाते और शराब पीते मिले हैं। तीन दिन पूर्व सर्वानंद घाट पर भी एक ढाबे में मांस खाया जाता मिला था। इसमें पुलिस ने ढाबे वाले का चालान करने के साथ उससे मारपीट करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया था। हरकी पैडी की प्रबंध कारिणी संस्था गंगासभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ तथा गंगा सेवक दल के प्रमुख उज्ज्वल पंडित ने तीर्थ में लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं की तीखे शब्दों में भर्त्सना की है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए नियम बने हैं जिनका पालन करना पुलिस की जिम्मेदारी है। वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि हरिद्वार की पवित्रता भंग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला