एबीवीपी ने सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरू किया
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी) ने दिल्ली की विभिन्न शिक्षा संस्थानों में सोमवार से सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरु किया । एबीवीपी युवाओं के भीतर 'राष्ट्र प्रथम' की अपनी महान दृष्टि का प्रसार करने की आकांक्ष
एबीवीपी ने सदस्यता अभियान


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी) ने दिल्ली की विभिन्न शिक्षा संस्थानों में सोमवार से सदस्यता अभियान का दूसरा चरण शुरु किया । एबीवीपी युवाओं के भीतर 'राष्ट्र प्रथम' की अपनी महान दृष्टि का प्रसार करने की आकांक्षा के साथ सदस्यता अभियान का आयोजन कर रही है और इस तरह उन्हें छात्र समुदाय और राष्ट्र के कल्याण के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए संगठन में शामिल किया जा रहा है ।

यह सदस्यता अभियान 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया सहित प्रमुख विश्वविद्यालयों में चलाया जाएगा ।

एबीवीपी दिल्ली के राज्य सचिव हर्ष अत्री ने कहा, एबीवीपी पिछले साढ़े सात दशकों से छात्र समुदाय की सेवा के लिए पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहा है । उन्होंने कहा, एबीवीपी चुनौतियो का सामना करने वाले छात्रों को समर्थन दिया है ।

अत्री ने कहा कि हम युवाओं के बीच अपनी नेक दृष्टि को बढ़ावा देने के लिए सदस्यता अभियान चला रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में उनका सहयोग सुनिश्चित हो सके, इसके अलावा हमारा लक्ष्य छात्रों को कैंपस सक्रियता के महत्व के बारे में जागरूक करना भी है। उन्होंने बताया कि नए कार्यकर्ताओं का नामांकन करके, एबीवीपी उनका समग्र विकास सुनिश्चित करना चाहता है और उन्हें देश की प्रगति में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि एबीवीपी सदस्यता अभियान का पहला चरण 22 अगस्त से 7 सितंबर तक चला, जिसका लक्ष्य तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों को एक साथ लाना था।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी