Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे के कहा, सांसद संजय सिंह सदस्यता अभियान का शुभारंभ लखनऊ से करेंगें
- सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आआपा करेगी आंदोलन
लखनऊ,21 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए सिरे से तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी 4 नवंबर से उप्र की सभी 403 विधानसभाओं के अंदर शुरू होगा 'आप' का सदस्यता अभियान। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान की शुरूआत पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह आगामी 4 नवंबर को लखनऊ से करेंगे।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि बीते 16 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं का सम्मलेन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण लक्ष्य दिए हैं। जिसमें प्रमुख रूप से पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर 4 नवम्बर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान की शुरुआत से किया जाएगा। अभियान के तहत 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की साप्ताहिक समीक्षा प्रदेश प्रभारी संजय सिंह द्वारा किया जाएगा। सदस्यता अभियान के दौरान स्थानीय भ्रष्टाचार के मुद्दों पर आंदोलन और रचनात्मक कार्यक्रम जिले में किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा