Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कैलिया क्षेत्र के ग्राम मनसुखपुर निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र पाल पुत्र लाल सिंह सोमवार को उरई शहर आया हुआ था। वह सीएमओ कार्यालय से दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह सुबह 10 बजे के लगभग ग्राम मड़ोरा में मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर दूर जा गिरा। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला।
घायल को सड़क पर पड़ा देख आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और घायल सुरेंद्र को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि दिवंगत के पास मिले कागजातों के आधार पर उसके स्वजन को सूचना दे दी थी। स्वजन मौके पर पहुंचे तो शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा