मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 19 महिलाओं समेत 21 लोग घायल
जालौन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के डकोर थाना क्षेत्र के बधौली गांव में सोमवार को मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली पर सवार हाेकर खेतों में काम करने के लिए जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तभी मजदू
घायल


जालौन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के डकोर थाना क्षेत्र के बधौली गांव में सोमवार को मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली पर सवार हाेकर खेतों में काम करने के लिए जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तभी मजदूर सवार ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली में 19 महिलाओं समेत 21 मजदूर सवार थे जो ज़ख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू राहगीरों की मदद से किया और एंबुलेंस से सभी काे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जिसमें से 19 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, दाे को गंभीर रूप से घायल बताया गया है।

क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली मजदूरों से भरा हुआ था और वह खेत में काम करने के लिए जा रहा है। इस दौरान दूसरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा