डीसी के हाउस गार्ड से दो लाख रुपये की छिनतई, पुलिस जांच में जुटी
कोडरमा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कोडरमा थाना के पीछे मत्स्य विभाग के समीप सोमवार काे बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे डीसी हाउस गार्ड मंटू नायक से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दो लाख रुपये से भरा बैग की छिनतई कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मंटू नायक बैंक स
Loot


कोडरमा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कोडरमा थाना के पीछे मत्स्य विभाग के समीप सोमवार काे बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे डीसी हाउस गार्ड मंटू नायक से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दो लाख रुपये से भरा बैग की छिनतई कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मंटू नायक बैंक से पैसे को निकालकर कोडरमा बाजार सहाना रोड होते हुए कोडरमा थाना के पीछे से डीसी आवास जा रहा था। जहां बैंक से पीछा करते हुए आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार ने घटना को अंजाम दिया। वहीं इस घटना के बाद कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कोडरमा थाना में कांड संख्या 227/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए इस मामले की जांच में जुट गए है। वहीं कोडरमा बाजार और बैंक के सीसीटीवी खंगाल रहे है, ताकि उक्त दोनों छिनतई करने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर