एसएसकेएम अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार पर हमला
कोलकाता, 13 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसकेएम अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार पर हमला करने की घटना सामने आई है। घटना रविवार सुबह ट्रॉमा केयर के सामने हुई। इस घटना से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। हमले में घायल युवक का नाम सौरभ मोदक है। वह बांकुड़ा क
एसएसकेएम अस्पताल


कोलकाता, 13 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसकेएम अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार पर हमला करने की घटना सामने आई है। घटना रविवार सुबह ट्रॉमा केयर के सामने हुई। इस घटना से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। हमले में घायल युवक का नाम सौरभ मोदक है। वह बांकुड़ा का रहने वाला है।

सूत्रों के मुताबिक, दो मरीजँ के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच अचानक 15-20 बदमाशों का एक समूह हॉकी स्टिक और विकेट लेकर रविवार को अस्पताल में उत्पात मचाने लगे। सूत्रों के अनुसार, सौरभ के पिता को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी। उससे पहले ही उन पर हमला हो गया। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल सौरव का सीटी स्कैन कराया जा रहा है ताकि पता चल सके कि चोटें कितनी गंभीर हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा