कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शाखाओं का किया औचक निरीक्षण
भागलपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सोमवार को व
निरीक्षण करते कुलपति


निरीक्षण करते कुलपति


भागलपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सोमवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

कुलपति प्रो. जवाहर लाल सबसे पहले साइंस संकाय के जूलॉजी विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग में दत्ता मुंशी म्यूजियम और बटरफ्लाई पार्क के प्रस्ताव पर आगे की प्रक्रिया का निर्देश दिया है। कुलपति ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति भी देखी। इसके अलावा वहां के रिसर्च स्कॉलर से भी चल रही विभिन्न शोध के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। उसके बाद कुलपति प्रो शोध शाखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शोध शाखा के जीर्णोद्धार को लेकर इंजीनियरिंग विभाग को जरूरी निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द