भिवंडी लोकसभा से बीजेपी के पाटील और शरद पवार एनसीपी से म्हात्रे ने दिए आज आवेदन
मुंबई . 29 अप्रैल ( हि स ) |आज ठाणे जिले की भिवंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से कपिल प
भिवंडी लोकसभा से बीजेपी के पाटील और शरद पवार एनसीपी से म्हात्रे ने दिए आज आवेदन


मुंबई . 29 अप्रैल ( हि स ) |आज ठाणे जिले की भिवंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से कपिल पाटील ने तथा एनसीपी शरद पवार दल की ओर से सुरेश म्हात्रे ने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया | आज सोमवार को लोकसभा आम चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के लिए 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, विवरण इस प्रकार हैं | 1. सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे (बेबी मामा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार समूह) | तथा 2. कपिल मोरेश्वर पाटिल भारतीय जनता पार्टी सहित ऐसे दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं.| 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव ने बताया कि आज कुल 8 लोग 28 नामांकन फॉर्म लेकर आए हैं।

आज नामांकन पत्र ले जाने वाले दल/प्रतिनिधि इस प्रकार हैं -स्वतंत्र 11,एमआईएम ..05,बहुजन महापार्टी 01,धनवान भारत पार्टी. - 03,बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी.02,भारतीय मानवता पार्टी 02,स्वाभिमानी गणतंत्र पार्टी 02,स्वाभिमानी गणतंत्र पार्टी 02,इस तरह कुल 28 नामांकन अब तक पेश किये गए हैं | जबकि आज आज पहले दिन 54 तथा दूसरे दिन 28, इस प्रकार कुल 82 नामांकन पत्र दिये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र