बीएसएफ ने सोने की तस्करी का प्रयास किया विफल, 42.6 लाख का सोना बरामद
कोलकाता, 29 अप्रैल (हि.स.)। नदिया जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर 42.6 लाख का सोना जब्त किया है। सी
BSF Logo


कोलकाता, 29 अप्रैल (हि.स.)। नदिया जिले में भारत बांग्लादेश सीमा पर 42.6 लाख का सोना जब्त किया है। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने सोने की बारामदगी की है। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 583 ग्राम है और अनुमानित बाजार मूल्य 42 लाख 55 हजार 90 रुपये है।

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रात के अंधेरे में भारतीय तस्करों ने इसे बांग्लादेश सीमा की ओर फेंकने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ जवानों ने जब पीछा किया तो भाग निकले। मौके की तलाशी लेने पर वहां से एक पैकेट बरामद हुआ जिसमें सोने के पांच बिस्किट थे। इसे स्थानीय कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है और तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा