मतदान के लिए विद्यार्थियों ने पेरेंट्स को लिखे पोस्टकार्ड
रायगढ़, 27 अप्रैल (हि.स.)। मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी स्वीप के तहत प्रीमैट्रिक बालक एवं बालिका
मतदान के लिए विद्यार्थियों ने पेरेंट्स को लिखे पोस्टकार्ड


रायगढ़, 27 अप्रैल (हि.स.)। मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी स्वीप के तहत प्रीमैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने अपने उज्जवल भविष्य को लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने तथा भारत के उज्जवल भविष्य के लिए 7 मई को हो रहे लोकसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने का आग्रह अपने-अपने माता-पिता से पोस्टकार्ड लिखकर किया है।

स्वीप नोडल अधिकारी खरसिया प्रदीपकुमार साहू द्वारा शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अनेकों अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को प्रीमैट्रिक बालक तथा बालिका छात्रावास के विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए अपने माता-पिता से मतदान करने की अपील की है। सर्किल ऑर्गेनाइजर दीपक सिदार ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने पोस्टकार्ड में लिखा कि अपने क्षेत्र में 7 मई को लोकसभा चुनाव होने वाला है, हमारे सुनहरे भविष्य के लिए आपसे आग्रह है कि मतदान केंद्र पर जाकर अपना अमूल्य वोट अवश्य देवें तथा अपने परिचितों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान