बिहार में एनडीए में निर्विवाद सीटों का बंटवारा अबकी बार 400 पार की ओर बड़ा कदम: सुशील मोदी
पटना, 18 मार्च (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लि
बिहार में एनडीए में निर्विवाद सीटों का बंटवारा अबकी बार 400 पार की ओर बड़ा कदम: सुशील मोदी


पटना, 18 मार्च (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में बिना किसी विवाद के सीटों का बंटवारा हो जाना अबकी बार-400 पार के लक्ष्य की ओर बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा 17, जदयू 16, चिराग पासवान की लोजपा 5 और एक-एक सीट पर जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी चुनाव लड़ेगी। सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी।

सुशील मोदी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि आईएनडीआई गठबंधन में महीनों से सीटों के तालमेल पर बात चल रही है लेकिन अभी तक वे कोई फैसला नहीं कर पाए। मोदी ने कहा कि 2019 में एनडीए में तीन पार्टियां थीं और 39 सीटों पर जीत हुई थी। इस बार पांच पार्टियों वाला यह गठबंधन सभी 40 सीटों पर विजयी होगा।

मोदी ने कहा कि भाजपा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही लोकसभा की 267 सीटों पर प्रत्याशी तय कर चुकी है। यह आत्मविश्वास पीएम मोदी की गारंटी और गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं की सेवा में 10 साल के सरकार के काम से पैदा हुआ। विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है और न उनके वादों पर कोई भरोसा करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश