Special-Embed-Code
Logo-Image
date
Custom-Buttons-1-v1
Menu-Bar-3-v1
करंट से पत्नी को बचाने में पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर
सिंबॉल


दुमका, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली के करंट लगने से रविवार को हो गई। जबकि पत्नी घायल बतायी जाती है। जानकारी के अनुसार सुबालक की पत्नी पिंकू देवी कपड़ा सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर कपड़े पसार रही थी।

इसी दौरान अचानक पाइप में करंट आ जाने से पत्नी को करंट लग गया। जिसे देख उसे बचाने के लिए पति सुबालक बघोत आये तो सुबालक करंट के चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि पत्नी बूरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये। जहां पिंकू देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। इस घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ गई। सुबालक का एक बेटा और एक बेटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार