Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भाजपा नेता ने प्रदेश की सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार जनविरोधी व भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति बताया
चेन्नई, 18 सितंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रदेश की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार काे जनविरोधी और भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति करार दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियाें और सत्ता के कथित दुरुपयोग के खिलाफ भाजपा बड़ा प्रदर्शन करेगी।
गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में सुंदरराजन ने द्रमुक सरकार पर अपने प्रमुख चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए राज्य के बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाया। उन्हाेंने दावा किया कि इसमें दो लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि हुई है। उन्होंने एक नई शिक्षा योजना (कलवी थिट्टम) पर भी चिंता जताते हुए कहा कि इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के खिलाफ द्रमुक के विरोध को तमाशा करार दिया और इस संबध में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर की एकल परीक्षा के समर्थन को दोहराया। उन्हाेंने कहा कि इन मुद्दों के विरोध में भाजपा चेन्नई के वल्लुवर कोट्टम के सामने एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बना रही है। विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य जनता का ध्यान द्रमुकके विनाशकारी शासन और अराजकता एवं अव्यवस्था की व्यापक स्थितिकी ओर आकर्षित कराना है । इस बीच राज्य सरकार ने डॉ. सुंदरराजन के आरोपों के जवाब में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी