Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। उरला थाना क्षेत्रांतर्गत पारधीपारा में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से 100 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम एवं घटना में प्रयुक्त ज्यूपिटर वाहन को जब्त किया गया है। आरोपित का नाम मनोज कुमार साहू निवासी एरमसांही जिला बेमेतरा है। जब्त मशरूका की कीमत 1 लाख रुपये है। आरोपित के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 138/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उरला थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि, आज शनिवार को थाना उरला क्षेत्रांतर्गत पारधी पारा स्थित जीवन होटल के पास एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है, जिसे तत्काल स्थल में जाकर पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज कुमार साहू निवासी बेमेतरा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर मनोज कुमार साहू द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित मनोज कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम एवं घटना में प्रयुक्त ज्यूपीटर वाहन जुमला कीमती लगभग 1 लाख रुपये जब्त कर आरोपित के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 138/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर