Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुलतानपुर, 5 जुलाई (हि.स.)।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढेबिया गांव में शनिवार शाम मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गम्भीर रूप से घायल युवक को सुलतानपुर मेडिकल कालेज से चिकित्कों ने लखनऊ रेफर कर दिया।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबीया गांव में शनिवार की शाम , अजय यादव मोटरसाइकिल से परसपुर की ओर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में चाचा गिरदावल यादव से कहासुनी हो गई। विवाद के बीच गुस्साए चाचा ने तमंचे से भतीजे पर फायर कर दिया।गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज और घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और हालात को काबू में लिया। घायल अजय को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ से चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया । प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में घटना की बात सामने आ रही है । जांच पड़ताल कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता