Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 5 जुलाई (हि.स.)। जिले में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने और जिले में विधि-व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार और अनुमंंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल कराया। इसमें दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी गयी।
मुहर्रम को लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक के महत्वपूर्ण स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को नगर भवन में अपने दायित्वों को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की ओर से ब्रीफिंग की गई। इसमें विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर