Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 5 जुलाई (हि.स.)। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों कि बैठक शनिवार को धुर्वा स्थित यूनियन कार्यालय में हुई।
मौके पर यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि एचईसी के एफएफपी प्लांट के दो कर्मशाला (शॉप) में 10 टन फर्नेस में ढलाई हुआ। आगामी पांच दिनों की बंदी के बाद उत्पादन प्रारम्भ हुआ। सबकुछ ठीक हो रहा है।
उन्हेंने कहा कि ठेका कामगार का वित्तीय नुकसान नही होने देंगे और न अवकाश का नुकसान या किसी अन्य चीज की समस्या होने दी जाएगी। मजदूरों की हर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
बैठक के दौरान ठेका कामगार कि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर सर्वसम्मतिन से निर्णय लिया गया कि सोमवार को ठेका कामगार प्लांट जाएंगे।
मौके पर यूनियन के दिलीप कुमार सिंह के दिल्ली संसदीय समिति की बैठक से वापस आने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र कान्त महतो ने की।
बैठक में गिरीश कुमार चौहान, दिलीप कुमार सिंह, भोलासाव, खुर्शीद आलम, रमेश चन्द्र पाण्डेय, राम मोहन बैठा, शिव शंकर बैठा, सुधीर मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar