Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र
भोपाल, 5 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्र सरकार से किसानों के हित में मूंग के कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत समर्थन मूल्य पर क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया है। इस संबंध में उन्होंने शनिवार को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने पत्र में कहा कि विपणन वर्ष 2025-26 में ग्रीष्मकालीन मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,682 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। प्रदेश में इस वर्ष मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई गिरदावरी में ग्रीष्मकालीन मूंग के क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर