Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सलमान खान की हर अगली फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह होता है और इस बार भी कुछ अलग नहीं है। जब से ये खबर सामने आई कि सलमान गलवान घाटी के ऐतिहासिक संघर्ष पर आधारित फिल्म कर रहे हैं, तब से दर्शक बेसब्री से इसका पहला लुक देखने का इंतज़ार कर रहे थे। अब यह इंतज़ार खत्म हुआ है। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का मोशन पोस्टर आखिरकार रिलीज़ हो चुका है।
पोस्टर में सलमान एक वीर सैनिक के रूप में नजर आ रहे हैं, चेहरे पर खून के निशान, घनी मूंछें, और आंखों में देशभक्ति की चमक। पोस्टर से साफ ज़ाहिर होता है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। एक ऐसी लड़ाई जो बिना एक भी गोली चले, दुश्मन को करारा जवाब देने वाली थी। यह जंग लड़ी गई थी 15,000 फीट की ऊंचाई पर और यह भारत के साहस, धैर्य और सैन्य कुशलता की मिसाल है। सलमान का यह दमदार लुक फिल्म के उसी जज़्बे और गर्व को बयां करता है, जो सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा।
साल 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प ने पूरे देश को झकझोर दिया था। यह इलाका वर्षों से विवादित रहा है, लेकिन 15 जून 2020 की रात जो हुआ, वह बीते 45 सालों में भारत-चीन सीमा पर सबसे खतरनाक मुठभेड़ थी। इस संघर्ष में न तो गोलियां चलीं और न ही बम फटे, क्योंकि उस क्षेत्र में हथियारों के इस्तेमाल पर रोक थी। इसके बावजूद दोनों देशों के सैनिकों ने डंडों, पत्थरों और अपनी ताकत से एक भयंकर लड़ाई लड़ी थी। इस घटना ने न सिर्फ कई जवानों की जान ली, बल्कि भारत-चीन संबंधों को भी गहरे प्रभावित किया।
अब इसी सच्ची और दिल झकझोर देने वाली घटना को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं सलमान खान अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के ज़रिए। सलमान का यह अवतार अब तक की उनकी सभी भूमिकाओं से अलग होगा। एक ऐसा किरदार जो देश के लिए जीता है और मिटने को भी तैयार है। यह फिल्म सिर्फ एक युद्ध की कहानी नहीं, बल्कि भारत के साहस, जज़्बे और शौर्य की प्रतीक है।----------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे