Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने फायरिंग मामले में वांछित आरोपित अजय कुमार उर्फ भूरी (36) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपित मार्च 2025 में दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात में नामजद था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रहा था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार आरोपित पर पहले से ही गैर-जमानती वारंट जारी था।
डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय उर्फ भूरी दिल्ली से बाहर भागने की फिराक में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद है।
सूचना काे पुख्ता कर टीम ने तत्काल रेलवे स्टेशन पहुंचकर जाल बिछाया और आरोपित को मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपित अजय कुमार उर्फ भूरी ने स्वीकार किया कि वह मार्च 2025 में ज्योति नगर में हुई फायरिंग की घटना में शामिल था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी