हिन्दमोटर स्टेशन के पास युवती से छेड़छाड़, पिटाई के बाद आरोपित पुलिस के हवाले
हिन्दमोटर स्टेशन के पास युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, आरोपित की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले


हुगली, 19 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थित हिन्दमोटर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने आरोपित युवक को पकड़कर जमकर पीटा और जूते की माला पहनाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार तड़के एक युवती ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए स्टेशन पर पहुंची थी। तभी साइकिल से एक युवक वहां आया और टिकट काउंटर के सामने खड़ा हो गया। आरोप है कि उसने युवती पर अचानक झपट्टा मारा, जिससे युवती डर गई और चिल्लाने लगी। उसकी चीख सुनकर पास के लोग तुरंत वहां पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद जूते की माला पहनाकर उसे उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपित युवक बिहार का रहने वाला है और हिन्दमोटर में अपने चाचा की फुचका की दुकान पर काम करता था।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी अर्णब विश्वास ने बताया, “घटना के बाद युवती वहां से चली गई। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा। मामले की जांच जारी है।”

वहीं, उत्तरपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर चार के पार्षद प्रबीर कंसबणिक ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पहले हमारे इलाके में ऐसा कभी नहीं हुआ। अच्छी बात है कि स्थानीय लोगों की सतर्कता से युवक पकड़ा गया।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय