ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार


सिलीगुड़ी,19 जुलाई (हि.स)। स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) और एनजेपी पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम बबलू शेख और नासिर शेख है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और एनजेपी पुलिस ने कश्मीर कॉलोनी इलाके में छापेमारी की। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 209 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार