जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को मिला सर्वश्रेष्ठ सहकारी बैंकिंग के लिए प्रथम पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ सहकारी बैंकिंग के लिए प्रथम पुरस्कार


जगदलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय नवा रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के 44 वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर को सर्वश्रेष्ठ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकिंग के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान क‍िया गया है। यह पुरस्‍कार क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक रीनी अजिथ और मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर डॉ. ज्ञानेन्द्र मणि के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर कुंवर सिंह ध्रुव तथा मुख्य लेखापाल प्रदीप मजूमदार को प्रदाय किया गया। इस दौरान बैंक के सीईओ को शील्ड व प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इसी अनुक्रम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तोकापाल के संबद्ध शाखा तोकापाल को सर्वश्रेष्ठ पैक्स सहकारिता मंत्रालय के विभिन्न पहलों को अपनाने के लिए द्वितीय पुरस्कार कुलपति कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग राम रणविजय सिंह द्वारा प्रबंधक लैम्पस तोकापाल बलराम सेठिया को प्रदाय किया गया।

कलेक्टर बस्तर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर हरिस एस के निर्देश एवं कुशल मार्गदर्शन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या जगदलपुर द्वारा बस्तर अंचल में सहकार से समृद्धि ध्येय के अनुरूप उल्लेखनीय कार्य कर किसानों एवं ग्रामीणों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर आज शनिवार काे कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी हरिस द्वारा बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देकर बस्तर की जनता को अनवरत सेवा प्रदान करने प्रोत्साहित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे