Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मंडियों में स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडियों के रखरखाव और आधुनिकीकरण के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंडियों को फंड, जमीन तथा अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने राजधानी की सभी प्रमुख मंडियों के सुगठित प्रबंधन, रखरखाव व सुधार को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक शुक्रवार देर रात की थी। बैठक में विकास मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों आजादपुर मंडी का दौरा किया। वहां लोगों ने कूड़े के ढेर, आवारा जानवर व बदहाल सड़कों की शिकायतें मिलने के बाद इन मंडियों के कायाकल्प को लेकर हमारी सरकार बेहद गंभीर है। हम चाहते हैं कि इनका परिचालन आधुनिक मंडियों की तरह हो और यहां के दुकानदारों, फसल बेचने वालों और आम लोगों को वे सुविधाएं मिलें जो एक आधुनिक मंडी में होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन मंडियों में हरित कूड़ा व आवारा जानवर सबसे अधिक परेशानी का कारण हैं। इसके लिए मंडियों के आसपास ही कूड़े के निपटाने के लिए आधुनिक प्लांट लगाएं जाएंगे ताकि उनका दोबारा उपयोग हो सके। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि वे इस तरह के वेस्ट प्लांटों को लगाने के लिए जमीन की खोज करें और कोई समस्या हो तो हमें बताएं, हम जमीन की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मंडी में घूमते आवारा जानवरों को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली नगर निगम की सहायता ली जाए।
बैठक में तय किया गया कि पुरानी सीवर प्रणाली की मरम्मत आदि कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा, ताकि बरसात के दौरान जलभराव और दुर्गंध की समस्या पर अंकुश लग सके। इसके लिए पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड एवं एमसीडी के साथ तालमेल बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंडियों में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी प्रणाली स्थापित के भी निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ने मंडियों के विकास के लिए तकनीकी समाधानों को अपनाने का आह्वान किया और अन्य राज्यों के सफल मंडी मॉडल का अवलोकन कर दिल्ली में भी उन्हें लागू करने का निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने किसानों, व्यापारियों व ग्राहकों की सहूलियत को सर्वोपरि रखते हुए इन मंडियों को आधुनिक बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर की और कहा कि इसके लिए बजट कोई समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मंडियों की व्यवस्था को देखने के लिए औचक निरीक्षण भी करेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव