Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 19 जुलाई (हि.स.)। फतेहगंज पश्चिमी थाना परिसर में रील बनाकर कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाने वाले युवकों ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। कुछ दिन पहले ही अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए इन युवकों ने इस बार थाना परिसर के अंदर बैठकर ही वीडियो बना डाला और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में थाने की दीवारें और खाकी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं।
मुख्य आरोपी आरिश खान उर्फ बाबा खुद को सोशल मीडिया पर खुद काे आर्टिस्ट बताता है, लेकिन उसकी हरकतें लगातार पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। पुलिस जब इन युवकों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी, उसी दौरान तीनों ने चोरी-छिपे मोबाइल से रील बनाई और बाद में उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आलाधिकारियों ने तुरंत पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि थाने के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा और वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने इसे कैसे नजरअंदाज कर दिया।
सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा ने शनिवार काे बताया कि वायरल वीडियाे काे संज्ञान में लिया गया है। उन्हाेंने स्पष्ट कहा कि कानून का मजाक उड़ाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। थाने के अंदर रील बनाना गंभीर लापरवाही है। जांच के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ आईटी एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार