Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 18 जुलाई (हि.स.)। मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में बुजुर्ग दंपती की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने 3 जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में बीकानेर निवासी अरुण ओझा, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी रोहित बंसल, प्रिया सिसोदिया है। इस प्रकरण में शामिल कर्मवीर व प्रियांशु की तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि कर्मवीर तंत्र विद्या का जानकार था। उन्होंने बताया कि इन्होंने षडयंत्र पूर्वक वृद्ध दंपती को अकेला देख 13 जुलाई की रात को घर में घुसकर दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी और मकान में रखे जेवरात और नकदी लेकर भाग गए। एसपी ने प्रकरण को उजागर करने के लिए 7 टीमों का गठन किया जिन्होंने अलग-अलग जगह दबिश दी।
एसपी ने बताया कि वारदात में मुख्य षडयंत्रकर्ता अरुण ओझा और उसकी पत्नी प्रियंका थे। जो मृतक के मकान में बतौर किराएदार निवास करते थे। जहां पर प्रियंका की माता-पिता का आना-जाना था। घटना के बाद पुलिस ने अरुण ओझा को डिटेन कर घटना की जानकारी ली और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि हत्या के समय आरोपितों ने टीवी की आवाज तेज कर दी ताकि मृतकजनों की चीख बाहर न जाए। 15 जुलाई को जब घर से बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद हत्या उजागर हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि हत्या करने वाले आरोपित बीस से पच्चीस तोला सोना व तीस हजार रूपये नकदी ले गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव