Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 18 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के कबीना मंत्री रेखा आर्या प्रदेश के 12 जनपदों में हो रहे पंचायत चुनाव के प्रचार में जुट गयी हैं। उन्होंने शुक्रवार को अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में पार्टी के जिला पंचायद सदस्य पद के समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क कर प्रचार किया। इस दौरान वे दो जनसभाओं व एक रोड शो में सम्मिलित हुईं।
इस दौरान उन्होंने नैनीताल जनपद के गरमपानी मंडल के अंतर्गत खैरना में भवाली गांव सीट से पार्टी समर्थित प्रत्याशी, नैनीताल विधायक सरिता आर्य के पुत्र रोहित कुमार आर्या के समर्थन में रोड शो किया गया। इसके उपरांत आयोजित जनसभा में उन्होंने प्रदेश में डबल इंजन सरकार के साथ अब पंचायत स्तर पर ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील की।
बाद में वे नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित अल्मोड़ा जनपद के काकड़ीघाट स्थित विश्रामगृह पहुंचीं, जहां वह गडस्यारी सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी ममता देवी के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुईं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ प्रचार में जुटें और पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायतों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत से विकास योजनाओं को और गति मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, दायित्वधारी शांति मेहरा, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, चुनाव संयोजक मदन मोहन कैड़ा, योगेश ढौंडियाल, हरेंद्र बिष्ट, सोबन सिंह बिष्ट, दामोदर जोशी, पंकज पंत, आनंद बिष्ट, प्रेमनाथ गोस्वामी, कन्नू गोस्वामी, हरीश परिहार, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, मंडल महामंत्री प्रताप बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष भोपाल सिंह, रमेश कांडपाल, भूपेंद्र देव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी