Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिल्म 'हेरा फेरी-3' को लेकर लंबे समय से जबरदस्त चर्चा बनी हुई है। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक एक बड़ा झटका तब लगा जब परेश रावल फिल्म से अलग हो गए। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि परेश रावल 'हेरा फेरी-3' में नजर नहीं आएंगे, जिससे फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस काफी निराश हो गए हैं। इसी बीच, एक फैन ने 'एक्स' पर परेश रावल से फिल्म में वापसी की अपील की। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि परेश रावल ने इस गुज़ारिश पर क्या जवाब दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
परेश रावल इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक फैन ने परेश रावल को टैग करते हुए लिखा, सर प्लीज सोचिए। आप एक बार फिर से हेरा फेरी से जुड़ जाइए। आप फिल्म के हीरो हैं। इस पर परेश रावल ने फैन को जवाब देते हुए लिखा, नहीं...इस फिल्म में कुल तीन हीरो हैं। परेश ने एक वाक्य में जवाब देते हुए 'हेरा फेरी' के अपने अन्य को-स्टार्स का भी जिक्र किया, जो इस प्रकार हैं अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के प्रति सम्मान जताया है। लेकिन इस जवाब से ऐसा लग रहा है कि परेश रावल 'हेरा फेरी-3' में वापसी नहीं करेंगे।
परेश रावल ने फीस की वजह से फिल्म 'हेरा फेरी-3' छोड़ी? ऐसी संभावना जताई जा रही थी। इस पर परेश रावल ने कहा, दर्शकों के प्यार की तुलना पैसों से नहीं की जा सकती। इसके पीछे वजह यह है कि मैं फिलहाल यह रोल नहीं करना चाहता। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने मुझे समझाने की कोशिश की, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं वाकई इस वक्त यह रोल नहीं करना चाहता। हमने साथ में कई सुपरहिट फिल्में की हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है और कभी होगा भी नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे