Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 8 जून (हि.स.)।तमिलनाडु से भाजपा प्रवक्ता ने डीएमके सरकार पर जनगणना और परिसीमन अभ्यास के बारे में गलत सूचना फैलाने का अरोप लगाया है। भाजपा नेता ने दावा किया कि स्टालिन सरकार वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए जानबूझकर जनता को गुमराह कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि जनगणना और परिसीमन आवश्यक अभ्यास हैं जो निष्पक्ष प्रतिनिधित्व और संसाधनों के आवंटन में मदद करते हैं। उन्होंने डीएमके सरकार से इन मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट करने और गलत सूचना फैलाने से रोकने का आग्रह किया। जनगणना और परिसीमन को लेकर विवाद ने तमिलनाडु में एक गरमागरम बहस छेड़ दी है, जिसमें विभिन्न दल इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के खिलाफ भाजपा के आरोपों ने आग में घी डालने का काम किया है, और यह देखना बाकी है कि डीएमके इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी