भगवान मुरुगन सम्मेलन के पीछे राजनीतिक मंशा नहीं: भाजपा
चेन्नई, 19 जून (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि आगामी भगवान मुरुगन भक्त सम्मेलन राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है। राज्य भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा कि 22 जून को मदुरै में
BJP Denies Political Agenda Behind Lord Muruga Conference


चेन्नई, 19 जून (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने उन आरोपों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि आगामी भगवान मुरुगन भक्त सम्मेलन राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है। राज्य भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने कहा कि 22 जून को मदुरै में होने वाला यह आयोजन पूरी तरह से आध्यात्मिक है और इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है।

नागेंद्रन ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि सम्मेलन वोटों का फायदा उठाने के लिए नहीं बल्कि वास्तविक भक्ति का प्रदर्शन है। इसका आयोजन हिंदू मुन्नानी द्वारा किया जा रहा है, जिसका भाजपा समर्थन कर रही है।

सम्मेलन में पूरे राज्य से भक्तों के आने की उम्मीद है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण जैसे प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है। नागेंद्रन ने स्पष्ट किया कि अगर डीएमके नेता और अन्य राजनीतिक हस्तियों की सच्ची श्रद्धा है तो उनका भी स्वागत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी