Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड एक्टर्स आर. माधवन और फातिमा सना शेख जल्द ही फिल्म 'आप जैसा कोई' नामक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे। 11 जुलाई से ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही 'आप जैसा कोई' एक दिल को छू जाने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें पुराने दौर की मासूम मोहब्बत और आज के रिश्तों की जटिल भावनाएं एक-दूसरे से टकराती हैं। यह फिल्म सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि बराबरी और समझदारी पर टिके रिश्ते की तलाश की भावुक यात्रा है।
एक संकोची, परंपरागत संस्कृत शिक्षक के किरदार में आर. माधवन पूरी संवेदनशीलता के साथ नजर आएंगे। फातिमा सना शेख बेबाक फ्रेंच टीचर मधु का किरदार निभा रही हैं, जो जीवन को खुलकर जीने में विश्वास रखती है। जब ये दो बिल्कुल अलग दुनिया वाले लोग टकराते हैं, तो जन्म लेती है एक ऐसी प्रेम कहानी जो सिर्फ दिलों को नहीं जोड़ती, बल्कि आत्म-खोज, परिवार और अपनापन की गहराई में भी उतरती है।
'आप जैसा कोई' का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है, जो इससे पहले मीनाक्षी सुंदरेश्वर जैसी चर्चित फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्माण धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है, जो धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल शाखा है। निर्माता करण जौहर, आदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं।
निर्देशक विवेक सोनी के अनुसार 'आप जैसा कोई' एक ऐसी कहानी है जो उन भावनात्मक दीवारों को गिराने की बात करती है, जिन्हें हम अनजाने में अपने चारों ओर खड़ा कर लेते हैं। यह फिल्म सच्चे रिश्तों में मौजूद झिझक, उलझनों और ईमानदारी को बखूबी दर्शाती है। माधवन और फातिमा ने अपने किरदारों को इतनी संवेदनशीलता और गहराई से निभाया है कि यह कहानी आज के दर्शकों के दिल को छू जाती है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे