Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से चोपड़ा परिवार गहरे शोक में है। रमन हांडा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के चाचा थे। रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून को अंधेरी पश्चिम, मुंबई के अंबोली श्मशान घाट पर दोपहर 1 बजे किया जाएगा। इस समय सभी परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे।
वे एक प्रसिद्ध वकील थे और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। रमन हांडा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। रमन राय हांडा के निधन से उनकी पत्नी कामिनी चोपड़ा और बेटियां मन्नारा व मिताली हांडा पूरी तरह टूट गई हैं। यह वक्त पूरे परिवार के लिए बेहद कठिन है। रमन हांडा सिर्फ एक पिता या पति नहीं, बल्कि परिवार की रीढ़ थे। हर मुश्किल घड़ी में उन्होंने अपने परिवार का साथ दिया और सबके लिए एक मजबूत सहारा बने रहे। उनके जाने से सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच भी शोक की लहर है।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे