Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 13 मई (हि.स.)।कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 13 मई को समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नक्शा-बटांकन के लिए दोनों पक्षों को मोबाईल के माध्यम से सूचना दी जाए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों नक्शा-बटांकन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये।
प्रधानमंत्री जनदर्शन, मुख्यमत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें, इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर न जाये। महतारी वंदन योजनांतर्गत जिन महिलाओं के खातों में पैसे नहीं आ रहे है, उनकी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कारणों का पता लगाकर तत्काल दूर कर महिलाओं के खातों में राशि जारी करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन की जानकारी ली और लक्ष्य अनुरूप पंजीयन नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए उक्त कार्य को लक्ष्य अनुरूप पांच दिवस में पूरा करने कहा है।
कलेक्टर ने जिले में सिकलसेल जांच के मामलों की भी जानकारी ली और लक्षित मरीजों की जांच कर कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के दिनों के आग लगने के प्रकरण अधिक सामने आते है, इस हेतु नगर सेना के अधिकारी तैयार रहें और अग्निशमन वाहनों को भी अपडेट रखें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में पेयजल आपूर्ति के संबंध में भी जानकारी ली और पानी की समस्या वाले गांवों में हैंडपंप, बोरवेल मरम्मत तथा आवश्यकता होने पर नये बोरवेल करने कहा।
पीएचई विभाग के अधिकारियों को सभी पानी टंकियों, हैंडपंपों, और बोरवेल सफाई अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से पेंशन प्रकरणों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में बुजुर्गों, दिव्यांग और महिलाओं की पेंशन राशि न रूके, इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन विभाग के अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे सुशासन तिहार अंतर्गत कृषकों का अधिक से अधिक केसीसी पंजीयन करने कहा। उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी की भी समीक्षा की और अब तक कुल स्वीकृत आवास, पूर्ण आवास और अप्रारंभ आवासों की जानकारी ली। कलेक्टर मिश्रा ने अप्रारंभ आवासों को शीघ्र प्रारंभ कर आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा